IND vs NZ 1st ODI: Team India fined for slow-over rate for 3rd successive time | वनइंडिया हिंदी

2020-02-06 39

Team India cricketers were on Wednesday fined 80 percent of their match fee for maintaining a slow over-rate against New Zealand in the first One Day International here.India lost the match by four wickets, giving the hosts a 1-0 lead in the three-match series.

टीम इंडिया एक ही गलती बार-बार दोहरा रही है और अपना करोड़ों का नुकसान भी करवा रही है। जी हां, पहले वन-डे में मिली हार के साथ-साथ टीम इंडिया पर स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना भी लगाया गया है। टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वन-डे में स्लो ओवर रेट के लिए मैच फीस का 80 फीसदी जुर्माने के तौर पर देना होगा।

#INDvsNZ #TeamIndia #Slowoverrate